बी.एस.एफ. ने ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में बरामद की 2 पाकिस्तानी नौकाएं

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 04:21 AM (IST)

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) ने शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले के निकट भारत-पाक सीमा के पास स्थित ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में मछली पकडऩे वाली दो परित्यक्त पाकिस्तानी नौकाओं को बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि ‘हरामी नाला’ में एकल इंजन वाली दो पाकिस्तानी नौकाएं मिलने के बाद गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बी.एस.एफ. के गश्ती दल ने ‘हरामी नाला’ क्षेत्र में एकल इंजन वाली मछली पकडऩे की दोनों नौकाओं को जब्त कर लिया।’’ ‘हरामी नाला’ सरक्रीक क्षेत्र में स्थित एक निष्क्रिय संकरा जलमार्ग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News