ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने मंदिर की दीवारों पर अभद्र टिप्पणियों का दोष हिंदूओ के ही सिर मढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 12:12 PM (IST)

सिडनी (सुमित भल्ला) ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की पुलिस ने इस वर्ष 3 मार्च को ब्रिस्बेन शहर में हिंदू मंदिर की दीवार पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एवं 1984 के दंगों के संबंध में दीवारों पर लिखी गई आपत्तिजनक बातों के लिए खुद हिंदू समुदाय का हाथ होने का संदेह जताया है। हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए बताया कि जांच में पाया गया कि जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय  सी.सी.टी.वी. कैमरे बंद थे।

 

इसके अलावा उन्हें वारदात का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं मिला और शिकायतकर्त्ता हिंदू सुमदाय के लोग कोई भी सबूत प्रस्तुत नहीं कर सके जिससे इन्हीं लोगों में से कुछ शरारती तत्वों के घटना में शामिल होने का संकेत है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा काम सोची-समझी साजिश के तहत हिंदू- सिख भाईचारे में दरार डालने और देश का माहौल खराब करने के लिए किया गया हो सकता है इसलिए इस केस की फाइल इस जांच के बाद बंद की जा रही है। इस वर्ष जनवरी से अब तक देश में ऐसी कुल 4 घटनाएं हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News