Andhra Pradesh: मंदिर की दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर परिसर में एक पुरानी दीवार भारी बारिश के कारण गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है।
Saddened by the loss of lives including those of women in a wall collapse incident in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. My thoughts and prayers are with the grieving families. May the injured recover soon.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2025
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि "आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने की दुखद घटना में महिलाओं सहित कई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।" सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को सहायता देने की घोषणा भी की है।
Deeply saddened by the loss of lives due to the collapse of a wall in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) April 30, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The…
PM ने मृतकों के परिजनों को किया 2-2 लाख रुपए देने का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। हादसा सुबह के समय हुआ जब कुछ लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीवार बारिश के कारण कमजोर हो गई थी और अचानक गिर पड़ी।