राज ठाकरे के जन्मदिन पर इस शहर में 54 रुपये लीटर बिका पेट्रोल, बढ़ते दामों के बीच लोगों ने जमकर उठाया फायदा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 02:12 PM (IST)

औरंगाबाद: देशभर में आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच औरंगाबाद जिले में आम लोगों को केवल 54 रुपये में एक लीटर पेट्रोल दिया गया। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे का बीते मंगलवार को जन्मदिन मनाया गया, इस दौरान पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से राज ठाकरे का जन्मदिन मनाया।
स्थानीय एमएनएस इकाई ने पंप मालिक को सामान्य कीमत और खुद के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राशि के अंतर का स्वयं भुगतान किया। वहीं जब शहर में सस्ते दर पर पेट्रोल मिलने की खबर फैली तो लोगों की लािन लग गई।
मनसे औरंगाबाद के अध्यक्ष सुमित खंबेकर ने कहा कि 1,011 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि 54 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने के दो उद्देश्य थे, सबसे पहले, औरंगाबाद के निवासियों को हमारे पार्टी प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर एक छोटा सा उपहार देने के लिए और दूसरा, ईंधन की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे को उजागर करना। उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया हो, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इसका पालन नहीं किया है,