शेयर मार्केट में चमका बैंकिंग सेक्टर, HDFC, SBI, ICICI और IndusInd Bank के शेयरों में उछाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बैंकिंग सेक्टर में आज एक अहम बदलाव देखने को मिला। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, खासकर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में शानदार उछाल आया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर उसे 6 प्रतिशत करने के फैसले का सीधा बैंकिंग स्टॉक्स पर दिखाई दिया।
इस कटौती के बाद कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया, जिससे निवेशकों का रुझान बैंकिंग शेयरों की ओर बढ़ा और नतीजतन बैंकिंग इंडेक्स में मजबूत तेजी दर्ज हुई।
बैंकिंग शेयरों में उछाल का हाल
- IndusInd Bank के शेयरों में करीब 6% की तेजी आई।
- HDFC Bank ने लगभग 3.3%, Axis Bank ने 3%, और ICICI Bank ने 2.3% की बढ़त दर्ज की।
- IDFC First Bank और SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी 2% से ज्यादा ऊपर कारोबार करते नजर आए।
- निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2.39 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जो इस सेक्टर में बढ़ते निवेश विश्वास को दर्शाता है।
लोन हुआ सस्ता, उधार दरों में भी कटौती
SBI, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने लेंडिंग रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसका असर होम लोन, कार लोन और अन्य पर्सनल लोन की EMI पर दिखाई देगा।