SBI Savings Scheme: SBI में सिर्फ 1 लाख रुपये जमा करें, मिलेगा 24,604 रुपये का फिक्स ब्याज
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स की ब्याज दरों में हल्की कटौती की है। यह फैसला हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Repo Rate में 0.25% की कमी किए जाने के बाद लिया गया है। इसके बाद देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने लोन और डिपॉजिट दोनों की ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एसबीआई ने भी अपनी Saving Schemes की दरों में संशोधन किया है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि ब्याज दरों में मामूली कटौती के बावजूद, एसबीआई की कुछ एफडी स्कीम्स अब भी निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रही हैं। खासकर एक खास एफडी स्कीम ऐसी है, जिसमें केवल ₹1 लाख का निवेश करके ग्राहक 24,604 रुपये तक का फिक्स ब्याज पा सकते हैं।
वर्तमान ब्याज दरें क्या हैं?
नई दरों के अनुसार, SBI अब सामान्य नागरिकों के लिए FD पर 3.50% से लेकर 7.05% तक का ब्याज दे रहा है। पहले यह सीमा 3.50% से 7.25% तक थी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब ब्याज दरें 4.00% से 7.55% तक तय की गई हैं, जबकि पहले यह अधिकतम 7.75% थी। बैंक की 2 से 3 साल की एफडी स्कीम में अब सामान्य ग्राहकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% का ब्याज मिल रहा है। पहले इन स्कीम्स पर क्रमश: 7.00% और 7.50% का ब्याज दिया जाता था।
एक लाख पर कितना मिलेगा फायदा?
अगर कोई ग्राहक 3 साल के लिए SBI की एफडी स्कीम में ₹1 लाख जमा करता है, तो ब्याज की दर के अनुसार उसे मैच्योरिटी पर कुल ₹1,22,781 मिलेंगे। इसमें ₹22,781 का फिक्स ब्याज शामिल होगा। वहीं अगर निवेशक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो उन्हें ₹1,24,604 की रिटर्न मिलेगी, जिसमें ₹24,604 का ब्याज शामिल होगा। FD रेट्स में आई थोड़ी कटौती के बावजूद, एसबीआई की योजनाएं सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज़ से अब भी बेहतर निवेश विकल्प बनी हुई हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो कम जोखिम में सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज का फायदा भी इस योजना को और आकर्षक बना देता है।