विधानसभा चुनावः 4 अप्रैल के बाद आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा चार अप्रैल को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद की जा सकती है। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि उनके दूसरे निर्वाचन क्षेत्र कोलार से चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी आलाकमान को फैसला करना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में चार अप्रैल को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किया जा सकता है। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘परसों केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। बैठक के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी।''
कोलार से भी चुनाव लड़ने के बारे में एक सवाल पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘यह आलाकमान को तय करना है, वह परसों फैसला करेंगे।'' कांग्रेस ने 25 मार्च को अपने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी तथा 100 और क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जानी अभी बाकी है। पार्टी ने पहली सूची में मैसुरु जिले के वरुणा क्षेत्र से सिद्धरमैया को मैदान में उतारा है, जिसके बाद राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कोलार की सीट से भी चुनाव लड़ने का इरादा जताया, जिसपर आलाकमान को फैसला करना है।
कुछ खबरों के अनुसार, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने दूसरी सूची में 52 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामों को अंतिम रूप दिया है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अंतिम निर्णय लेने की संभावना है।
किसी उम्मीदवार की जीत या हार मतदाताओं के हाथों में है, इसका उल्लेख करने के साथ वरुणा में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा, ‘‘चाहे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कोई भी हो, मैं नामांकन दाखिल करने के अलावा चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जाऊंगा।'' सिद्धरमैया ने कहा कि उनके बेटे और वरुणा से मौजूदा कांग्रेस विधायक यतींद्र सिद्धरमैया निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रचार का काम संभालेंगे, जबकि वह पार्टी के लिए प्रचार को लेकर राज्य का दौरा करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की, न्याय दिलाने को लेकर कही ये बात

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव