असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 12:59 AM (IST)

नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।' इससे पहले सरमा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और उन्हें असम में चल रहे कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। 

सरमा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का अनुसरण करते हुए 100 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को प्राप्त करने के लिए बधाई दी। मैंने उन्हें यह भी बताया कि असम ने 2.03 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है और राज्य तेजी से 100 प्रतिशत की ओर बढ़ रहा है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News