प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का सख्त कदम, डीजल की 45 बसें जब्त

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी से बाहरी राज्यों के लिए सवारी उठाने वाली डीजल की अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को 45 बसें जब्त कर ली। इसके अलावा 8 गुड्स व्हीकल को भी जब्त किया है। परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट की 15 टीमों ने इन बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है। इन बसों पर कार्रवाई के लिए इंफोर्समेंट की टीमों के साथ एमसीडी कर्मचारियों को भी लगाया गया है। पहली बार इनके खिलाफ नो-पार्किंग जोन के तहत कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इन बसों को वजन के हिसाब से जुर्माना भरना होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों को जाने वाली सवारियों को बसों तक लाने के लिए उन्होंने पूरा नेटवर्क बना लिया है। ये बसें मजनू का टीला,कश्मीरी गेट बस अड्डा,लाल किला,धौला कुआं,पीरागढ़ी,ओखला व आनंद विहार के अलावा राजधानी के कोने-कोने से सवारियों को उठा रही हैं। सडक़ किनारे जहां-तहां इन बसों की अवैध पार्किंग भी नई समस्या को जन्म दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News