भारत के इन पांच राज्यों में हैं सर्वाधिक हिंदू और मुसलमान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2015 - 08:20 PM (IST)

जालंधर: केंद्र सरकार ने आज जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं, इन आंकड़ों के मुताबिक देश में सर्वाधिक जनसख्या हिंदुओ की है । आंकड़ों के मुताबिक हिंदुओं की वृद्धि दर में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वही दूसरी और मुसलमानों की जनसंख्या में 24.6 प्रतिशत की दर जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। आइए नजर डालते पांच सर्वाधिक जनसंया वाले हिंदू तथा मुस्लिम राज्यों पर
पांच सर्वाधिक हिंदू जनसंख्या वाले राज्य-
1 उत्तर प्रदेश- 199812341
2 महाराष्ट्र - 112374333
3 बिहार -104099452
4 मध्य प्रदेश-72626802
5 गुजरात-60439692
पांच सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले राज्य
1 उत्तर प्रदेश-19867314
2 पश्चिम बंगाल -12640092
3 बिहार-9044006
4 महाराष्ट्र-6789127
5 आंध्र प्रदेश-4085913