लोकसभा सचिवालय ने रॉबर्ट वाड्रा को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2015 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सांसदों के विरुद्ध उनके फेसबुक पेज पर जारी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर एक सांसद के विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर जवाब तलब किया है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाड्रा को कल ही नोटिस भेज दिया गया था लेकिन वाड्रा ने अभी तक कोई जवाब नहीं भेजा है। सूत्रों ने बताया कि वाड्रा का उत्तर मिलने के बाद उसे संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया जाएगा। 
 
भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया है। नोटिस के माध्यम से वाड्रा से उनकी टिप्पणियों पर सफाई मांगी गई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘संसद के शुरू होते ही सांसदों के तुच्छ भटकाऊ राजनीतिक हथकंडे भी शुरू हो जाते हैं। ....... भारत की जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। अफसोस है कि भारत का नेतृत्व ऐसे तथाकथित नेताओं के हाथों में है।’’ लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने यह प्रस्ताव पेश करते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से आग्रह किया था कि इसे सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दें। उनके अलावा कई अन्य भाजपा सांसदों ने भी सदन की छवि को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News