पोलियो वैक्सीन बॉक्स में निकली शराब की बोतले !

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2015 - 02:52 AM (IST)

बरेली: पोलियों बूथ कर्मियों का एक नया कारनामा सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मियों को जिन पोलियो बॉक्स में पोलियो ड्रापस को रखना चाहिए उनमें देशी शराब की बोतलें रखते हुए पाया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है।

ऐसा था कि लगभग 200 बच्चों के पोलियो संक्रमण की चपेट में आने की खबर के बाद भारत सरकार और यूनीसेफ के अधिकारियों का एक दल मौके पर गया था। यह निरीक्षण दल यह देखकर दंग रह गया कि पोलियो वैक्सीन बारह रखी हुई थी और बॉक्स में देशी शराब की बोतलें थी। निरीक्षण दल की अगुवाई कर रहे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब किया है।
 
सूत्रों के अनुसार पोलियो वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद 208 नमूने परीक्षण के लिए मुंबई भेजे गए थे जिसमें से 170 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें पोलियो वायरस नहीं पाए गए। 38 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News