पढि़ए, मोस्ट वांटेड लेडी डॉन खुशबू शर्मा के खतरनाक कारनामे

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2015 - 05:51 PM (IST)

उदयपुर: फर्जी आईएएस खुशबू शर्मा उर्फ लेडी डॉन कोको आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गई। खुशबू शर्मा को अंबामाता थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट से जयपुर से गिरफ्तार कर लाई है। सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस इसे रिमांड पर लेगी। थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि जयपुर में गिरफ्तार हुई फर्जी आईएएस खुशबू शर्मा के खिलाफ यहां भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

करीब चार महीने पहले खुशबू शर्मा अलकापुरी स्थित रामप्रताप होटल में ठहरी थी। वह सहेली के साथ आई और दो दिन रुकी। होटल में खाना खाया, एक ड्रेस हैंडीक्राफ्ट का सामान भी खरीदे थे। होटल की टैक्सी लेकर बापू बाजार घूमने गई थी। टैक्सी वाले को चकमा देकर खुशबू बापू बाजार से भाग गई और बिल नहीं चुकाए।

खुद को आईएएस बताने वाली मोस्ट वांटेड लेडी डॉन खुशबू शर्मा की गिरफ्तारी 27 मई को हुई थी, जिसके बाद 28 मई को कई पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को उसकी दास्तां सुनाई। एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लेडी डॉन ने उससे अजमेर रोड पर कार में लिफ्ट ली थी। फिर बातों में फंसाकर उसे राजापार्क की ओर ले गई। जहां कुछ देर कार में घूमने के बाद लेडी डॉन ने मेडिकल दुकान से सामान मंगवाया। जब वह सामान लेने गया तो वह उसकी कार लेकर फरार हो गई। बता दें कि लेडी डॉन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने जिस कार में खुशबू को पकड़ा था। उस पर अजमेर के प्रसिद्ध कॉलेज का स्टीकर लगा था। पीड़ित कार मालिक भी गुरुवार को सोढ़ाला थाने पहुंचा। पांच जिलों के वांटेड कोको लेडी डॉन के कई नाम हैं। क्राइम फाइल में खुशबू शर्मा (26) उर्फ पूजा उर्फ प्रियासिंह उर्फ काजल उर्फ स्मृति के नाम से जाना जाता है। वह लोगों को इंश्योरेंस रुपए दिलाने के नाम पर दिल्ली में गिरोह के साथ ठगी की वारदातें कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News