इंदिरा गांधी की मामी और यूपी की पूर्व सांसद शीला कौल का निधन

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2015 - 11:05 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की मामी, लखनऊ की पूर्व सांसद और हिमाचल प्रदेश की पूर्व गवर्नर शीला कौल (101) का शनिवार रात करीब 8 बजे निधन हो गया। आपको बता दें कि उनका निधन उनकी बेटी दीपा के गाजियाबाद स्थित घर पर हुआ। 


जानकारी के मुताबिक रविवार शाम गाजियाबाद स्थित हिंडन मोक्षस्थली पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। इसमें परिवार के लोग, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए। बड़े बेटे गौतम ने शीला कौल को मुखाग्नि दी। उनकी बेटी दीपा के गाजियाबाद स्थित आवास पर सांत्वना देने के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी पहुंचीं। 


बताया जा रहा है कि 7 फरवरी 1915 को जन्मीं शीला कौल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सलहज और इंदिरा गांधी की मामी थीं। शीला कौल का राजनीतिक सफर साल 1959 से शुरू हुआ। वह साल 1959 से 1965 तक लखनऊ नगर निगम (उस वक्त लखनऊ नगर महापालिका) में सभासद रहीं। साल 1968 से 1971 तक वह यूपी विधानसभा की सदस्य भी रहीं। 5 बार वह यूपी से सांसद का चुनाव जीतीं। शीला कौल साल 1980 से 1984 तक इंदिरा गांधी की सरकार और 1991 से 1995 तक नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रहीं। 1995 से 1996 तक उन्हें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News