‘हमारी अधूरी कहानी’ ही नहीं इन फिल्मों पर भी आया अखिलेश का दिल

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2015 - 03:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 12 जून को रिलीज होने वाली महेश भट्ट की नई फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। फिल्म निर्माता भट्ट के अनुरोध पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा की। अभिनेता इमरान हाशमी के साथ बुधवार को सीएम आवास पहुंचे महेश भट्ट ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बताया कि शुक्रवार को रिलीज हो रही यह फिल्म महिलाओं के अंतद्र्वंद्व और सशक्तीकरण का चित्रण करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई फिल्म नीति ने निर्माताओं को यूपी में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है। वर्तमान में लगभग 30 फिल्मों की शूटिंग प्रदेश में हो रही है। राज्य में शूटिंग करने पर निर्माताओं को सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। इस दौरान महेश भट्ट ने कहा कि उनके बैनर की अगली फिल्म की शूटिंग वाराणसी में की जाएगी। अखिलेश सरकार ने इससे पहले भी कई फिल्मों को राज्य में टैक्स फ्री किया है। आइए इन टैक्स फ्री फिल्मों पर डालते हैं एक नजर-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News