आसाराम का चेहरा देखने के बाद समर्थकों ने तोड़ा व्रत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:04 PM (IST)

जोधपुर: आसाराम के वकील डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी मंगलवार को भी जमानत याचिका पर पैरवी करने जोधपुर नहीं पहुंचे। इससे पहले 27 मई को भी वे नहीं आए थे। उधर, उनके नहीं आने पर आसाराम ने कहा कि डॉ. स्वामी ने उनके साथ धोखा नहीं किया है।

अब उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई नौ जून को होगी। इस बीच, पूर्णिमा होने की वजह से कई समर्थकों ने मंगलवार को कोर्ट परिसर के बाहर आसाराम का चेहरा देखने के बाद अपना व्रत तोड़ा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) की अदालत में मंगलवार को नवाई में पेश होने के लिए आसाराम जब कोर्ट पहुंचे तब गेट पर पूर्णिमा होने की वजह से आम दिनों की तुलना में बहुत अधिक संख्या में उनके समर्थक इक_ा थे।

पुलिस के वाहन से नीचे उतरते ही उनसे सवाल किया गया कि कहीं डॉ. स्वामी ने उनके साथ धोखा तो नहीं किया। इस पर आसाराम ने कहा, ''नहीं, उन्होंने किसी प्रकार का धोखा नहीं किया है। वे अवश्य आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर वाला सब ठीक करेगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News