हरियाणा में मंहगी हुई बिजली

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2015 - 10:54 PM (IST)

चंडीगढ : हरियाणा में बिजली दरों में संशोधन किया गया है। बिजली दरों में औसतन 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। हालांकि, किसानों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को इस बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है।  राज्य के बिजली उपभोक्ताआें को 1 अप्रैल, 2015 से बिजली के लिए अधिक कीमत देनी होगी। हरियाणा विद्युत नियामक आयोग(एचईआरसी) ने आज दरांे मंे बढ़ोतरी की घोषणा की।  एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘50 यूनिट तक खपत पर बिजली की दर 2.70 रुपए प्रति यूनिट रहेगी।

दिल्ली में यह 4.93 रुपए व पंजाब में 4.52 रुपए प्रति यूनिट है। 50 से 100 यूनिट के लिए दर 4.50 रुपए प्रति यूनिट होगी, जो दिल्ली में 4.51 रुपए व पंजाब में 4.52 रुपए प्रति यूनिट है।’’  प्रवक्ता ने कहा कि अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआें के लिए बिजली दरांे में औसत वृद्धि 8.5 प्रतिशत होगी। औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली दरंे बढ़ाई गई हैं। अधिक बिजली खपत वाले उद्योगोंे के लिए हरियाणा में दर 7.46 रुपए प्रति यूनिट होगी जो दिल्ली मंे 8.89 रुपए प्रति यूनिट व पंजाब में 7.81 रुपए प्रति यूनिट है।

कम बिजली खपत वाले उद्योगांे के लिए यह 6.76 रुपए प्रति यूनिट होगी। दिल्ली मंे यह 9.97 रुपए प्रति यूनिट है। प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह व्यावसायिक श्रेणी मंे 100 यूनिट तक खपत पर बिजली की दर 6.20 रुपए प्रति यूनिट होगी। दिल्ली मंे यह 9.59 रुपए प्रति यूनिट व पंजाब मंे 6.53 रुपए प्रति यूनिट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News