सियासत: सियासी जमीन के लिए राहुल की पदयात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 04:32 AM (IST)

नई दिल्ली : कृषि संबंधी संकट के मद्देनजर किसानों तक पहुंच बनाने के लिए किसान रैली के बाद अब राहुल गांधी किसान पदयात्रा निकालेंगे। चूंकि कांग्रेस अपनी खिसकती जमीन बचाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक को एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है, ऐसे में राहुल की जनता के बीच पहुंच बनाने की व्यापक योजना का लक्ष्य किसानों के बीच पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को सक्रिय करने और पार्टी के आधार को मजबूती देने का है। 
 
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पदयात्रा की शुरूआत महाराष्ट्र के विदर्भ से या तेलंगाना के मेडक समेत किसी अन्य जिले से भी हो सकती है। ये 2 ऐसे क्षेत्र हैं, जो किसानों की आत्महत्याओं की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना के विभिन्न जिलों में संकट से जूझ रहे किसानों से मिलेंगे। उत्तर प्रदेश में वह बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की यात्रा कर सकते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष यू.पी.ए. सरकार के शासन के दौरान भी बुंदेलखंड का मुद्दा उठा चुके हैं और पैकेज सुनिश्चित कर चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News