खुले में शौच को रोकने के लिए महिलाएं करती है खेतों में पहरेदारी

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2015 - 02:49 AM (IST)

बिहारशरीफ : देश के कई नेता आज मीडिया में प्रचार के लिए भले ही स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू उठाकर तस्वीर खिंचवा रहे हों, परंतु बिहार के नालंदा जिले के एक गांव की महिलाओं ने अभूतपूर्व तरीके से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों के लिए एक नजीर पेश की है। 

नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के अरौत गांव की कुछ महिलाओं ने फैसला किया है कि न खुद खुले में शौच करेंगी और न करने देंगी। यह बात आपको भले ही आश्चर्यजनक लगे परंतु यह सत्य है। यहां महिलाओं का एक दल सुबह 4 बजे से हाथ में टॉर्च और डंडा लेकर गांव में पहरा देता है। इस समिति की सदस्य गिरिजा देवी बताती हैं कि खुले में शौच पर रोक के लिए गांव के सभी 4 रास्तों (निकासी द्वार) पर 4-4 के समूह में महिलाएं टॉर्च और डंडे लेकर सुबह-शाम पहरा देती हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News