लद्दाख में चीनी व भारतीय सैनिक आए आमने सामने

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2015 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली . लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हाल ही में भारतीय और चीनी सैनिक दो बार एक दूसरे के सामने आ गए। गौर रहे कि इसी क्षेत्र में पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने अप्रैल, 2013 में तंबू लगा लिए थे जिससे तीन सप्ताह तक गतिरोध रहा था। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार चीनी सैनिक ओल्ड पेट्रोल पॉइंट तक पहुंचने की कोशिश के तहत 20 मार्च और 28 मार्च को बुरत्से और देपसांग क्षेत्रों में आ गए थे। ओल्ड पट्रोल पॉइंट भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित अंतिम अड्डा है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएलए सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को पीछे धकेलने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया गया है। चौकस भारतीय सैनिकों ने चीनी भाषा में बैनर दिखाए और पीएलए से अपनी ओर लौट जाने को कहा। इस घटना के बाद भारतीय सैनिक पीएलए की गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए एलएसी के पास ऊंचाई वाली जगहों पर नियमित रूप से गश्त कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच एलएसी 4,000 किलोमीटर है। चीन अरुणाचल प्रदेश में करीब 90 हजार वर्ग किलोमीटर और जम्मू-कश्मीर में 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर दावा करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News