आम बेचने आई थी या जान निकालने? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आम वाली का स्वैग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने अनोखे और आक्रामक अंदाज में आम बेच रही है। उसका संवाद – "एक दिन आपके पास भी... क्या आपके पास आम होगा? एक ठो नहीं होगा... खाइए वरना जय श्री राम!" – लोगों को हैरान कर रहा है। नेटिजन्स महिला के आत्मविश्वास और कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे 'धमकी' बता रहे हैं।
<
>
आक्रामक और नाटकीय अंदाज में आम बेचती महिला
वायरल वीडियो में एक महिला बेहद आक्रामक और नाटकीय अंदाज में आम बेचते हुए दिख रही है। वह कुछ इस तरह बोलती है, "एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा, नाम होगा, आपके जीवन में हसीन शाम होगा, हाथों में जाम होगा, वासना और काम होगा, लेकिन क्या आपके पास आम होगा? एक ठो नहीं होगा। तो आज ही खाइए सौ रुपये में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम। खाना है तो खाइए आम वरना जय श्री राम!"
नेटिजन्स हुए लोटपोट, कॉन्फिडेंस के कायल
महिला का बोलने का अंदाज और उसके हाव-भाव देखकर इंटरनेट की जनता खूब लोटपोट हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को पता था कि उसकी वीडियो बन रही है और वह कैमरे की ओर देखकर खुद को और भी प्रभावशाली तरीके से पेश कर रही है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। नेटिजन्स इसे 'आम बेचने का नया तरीका' बताकर अपने घरवालों और दोस्तों के साथ साझा कर रहे हैं। कई नेटिजन्स तो महिला के आत्मविश्वास और उसकी कॉमेडी के कायल हो गए हैं, जबकि कुछ मजाकिया लहजे में पूछ रहे हैं, 'यह आम बेच रही है या धमकी दे रही है?'