आरोप सच हुए तो बीच सड़क फांसी पर चढ़ जाऊंगा: अजीज कुरैशी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: अजीज कुरैशी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में उनके कार्यकाल के दौरान लगाए गए एक भी आरोप अगर सिद्ध हो तो उन्हें चौराहे पर फांसी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की जांच करने की भी अपील की है। कुरैशी ने कहा कि यह सब उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में है। इसकी सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संवैधानिक बेंच बैठाई गई है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, जो फैसला आएगा उन्हें मंजूर होगा। 

कुरैशी पर उत्तराखंड राज भवन गोल्फ क्लब के गैरकानूनी तरीके से काम करवाने और दो विश्वविद्यालय के वीसी कार्यकाल को बढ़ाने का आरोप है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कुरैशी के मिजोरम के राज्यपाल का पद संभालने पर भी रोक लगा दी गई है, जबकि उनका कार्यकाल मई 2017 तक था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News