रोज करता था एक बकरे से डिनर, कराना पड़ा ऑप्रेशन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 03:05 AM (IST)

नई दिल्ली : सुबह का नाश्ता 24 अंडों से। दोपहर के खाने में 2 मुर्गे, साथ में 12 रोटियां। डिनर में एक बकरा, साथ में 2 लीटर दूध और 15 खाबू (अरब के फ्लैट ब्रैड)। ईराक के अली सद्दाम को खाने का शौक इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान पर ही बन आई। लगातार मोटापा बढऩे के बाद वहां के डॉक्टरों द्वारा जवाब दिए जाने के बाद उसे इलाज के लिए भारत आना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद देश के डॉक्टरों ने उसका ऑप्रेशन कर उसके वजन को कुछ कम किया है। अली को सामान्य जिंदगी में वापसी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अली 16 मार्च को अस्पताल में दाखिल हुआ था जिसे आज छुट्टी दे दी जाएगी। 

301 किलो 43 वर्षीय अली के ऑप्रेशन के लिए डॉक्टरों को विशेष तैयारी करनी पड़ी।  मरीज के पेट में जमी खाने की एक फीट की पर्त को हटाने के लिए डॉक्टरों को टेबल का सहारा लेना पड़ा। तकरीबन 1 घंटे तक चले ऑप्रेशन में डॉक्टरों ने अली के 12 किलो के वजन को कम किया है, आगे भी वजन कम करने के लिए उसके कई ऑप्रेशन किए जाएंगे। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News