ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर, बीमार पड़े 8 लोगों की हालत बिगड़ी, कराया गया अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 10:39 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़े आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक अंगुल जिले में धूप और गर्मी के अधिक संपर्क में रहने के कारण पांच लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि खुर्द, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में ऐसा एक-एक मामला सामने आया। 

हालांकि, अभी तक गर्मी से किसी की मौत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पताल अधिकारियों को भीषण गर्मी के शिकार मरीजों के इलाज के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने कहा, “भीषण गर्मी के कारण बीमार हुए लोगों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला मुख्यालय अस्पतालों (डीएचएच) में विशेष बिस्तर व पर्याप्त दवाएं तैयार रखी गई हैं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News