चोरी करने में रहे नाकाम, CCTV कैमरे में हुए कैद

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 08:38 AM (IST)

यमुनानगर : शहर में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला जहां देर रात चोरों ने एक बैंक का शटर तोड़कर लूटने का प्रयास किया पर बैंक का हूटर बजने से उनको कामयाबी हासिल नहीं हो सकी, लेकिन चोरों की यह करतूत सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई जिसकी मदद से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। बैंक में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रादौर में चोर बैंक का ए.टी.एम. उखाड़कर अपने साथ ले गए थे वहीं कुछ दिन पहले नाहरपुर में भी दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।

मंगलवार देर रात रादौर रोड पर बाईपास के पास बने सिंडिकेट बैंक में चोरों ने बैंक के शटर को तोड़कर बैंक में बने लॉकर को अपना निशाना बनाना चाहा, जिसमें वे अंदर घुसने में तो कामयाब हो गए पर जैसे ही वे लॉकर रूम का दरवाजा तोडऩे लगे तो बैंक का हूटर बज गया जिससे पड़ोसी ने सुना और इस की जानकारी मैनेजर को दी और चोरों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चोर वहां से मौका पाकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने सी.सी. कैमरे में कैद हुए इन चोरों की पहचान के लिए फुटेज को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News