FACEBOOK यूजर्स के लिए अच्छी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 08:40 PM (IST)

बार्सिलोना. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में सौर ऊर्जा से चलने वाले विमानों के जरिए इंटरनेट सेवाआें तथा अन्य प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने की इच्छुक है। फेसबुक के उपाध्यक्ष इंटरनेट डाट आर्ग क्रिस डेनियल्स ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम कनेक्टिविटी प्रयोगशाला में प्रौद्योगिकी विकसित कर रहे हैं। हमने अभी कोई प्रायोगिक परियोजना शुरू नहीं की है।

 

 हम भविष्य में करेंगे और हम इसे भारत में पेश करने को तैयार हैं क्योंकि कनेक्टिविटी से वंचित लोगों को जोडऩे के लिए भारत में व्यापक संभावना है। उन्होंने कहा कि कंपनी सौर ऊर्जा चालित विमानों व उपग्रहों सहित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की वैकल्पिक इंटरनेट प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का आकर्षक तरीका हो सकता है। फेसबुक को इंटरनेट की लागत में कटौती लाने के लिए प्रौद्योगिकी की अपेक्षा है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News