मेले में जुआ बना छोटे भाई की मौत का कारण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 01:19 AM (IST)

छतरपुर: मासूम राजा को अपने बडे भाई से खिलौने वाला मोबइल मांगना महंगा पड़ गया और इसके चलते उसे मौत को गले लगाना पड़ा।  
महराजपुर थाना के विवेचना अधिकारी आर. एन. अरजरिया ने बताया की 25 जनवरी को ग्राम बुडरक के दुर्ग सिंह ने अपने बालक राजा की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसको लेकर पुलिस ने उसके ही बड़े भाई 15 वर्षीय धर्मेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अरजरिया ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेन्द्र 15 ने पुलिस को बताया कि गांव में बसंत पंचमी का मेला लगा था और वह अपने छोटे भाई राजा के साथ मेला देखने गया था। 
 
मेले में वह जुए में 500 रुपये हार गया था। इसी दौरान राजू ने उससे गाने वाला मोबाइल लेने को कहा लेकिन उसने भाई को मोबाइल नहीं दिलाया। जब वे मेले से वापस आ रहे थे तभी राजा ने धमकी दी कि यदि उसे खिलौने वाला मोबाइल नहीं दिलाया तो वह जुएं में 500 रुपये हारने वाली घर में बता देगा। इसी बात से नाराज होकर उसने भाई ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आज आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News