.. तो ये हैं केजरीवाल का नया आशियाना!

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बंगले की तलाश आखिरकार खत्म हो गई। केजरीवाल के लिए सिविल लाइंस के फ्लैग रोड पर 6 नंबर बंगला देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, करीब आठ एकड़ वाले इस बंगले में पांच बेडरूम के अलावा दो बड़े लॉन, एक गार्डन, तीन सर्वेंट क्वार्टर और पार्किंग है। इस बंगले में पहले विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश सिंह गौतम रहते थे। सीएम के लिए इस बंगले के चुने जाने के बाद ऐसे ही पीडब्ल्यूडी इसकी साफ-सफाई में जुट गया है। 

मुख्यमंत्री अपने पिछले कार्यकाल में तिलक लेन के मकान में रहते थे और गद्दी छोडऩे के बाद वह यूपी के वैशाली में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल बेटी के एग्जाम खत्म होने के बाद वह इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। बता दें कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मथुरा रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पुराना बंगला एबी-17 आवंटित हुआ है। इसके अलावा बाकी मंत्रियों को अभी कोई बंगला आवंटन नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News