कश्मीर में भूकंप, लोग सहमे

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 07:03 PM (IST)

जम्मू. कश्मीर घाटी में शुक्रवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तडक़े लगभग तीन बजकर 29 मिनट पर 5.3 तीव्रता का भूंकप आया और इसके झटके श्रीनगर सहित पूरी घाटी में महसूस किए गए।
भूंकप का केन्द्र पाकिस्तान में था।  श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों के लोग भूकंप के झटकों से घबरा गए और उनकी नींद टूट गई। लोग डरे सहमे हुए घरों से बाहर निकल आए। कश्मीर भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, जहां पहले भी भूकंप से काफी क्षति हुई है। अक्टूबर 2005 में 7.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया था, जिससे जम्मू एवं कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर में 40,000 लोगों की मौत हो गई थी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News