अरविंद केजरीवाल से आज BJP के हैं ये पांच सवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मानना है कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से बीजेपी के पांच सवालों का जवाब मांगा है।

अमित शाह ने यह भी कहा कि किरण बेदी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। पार्टी में किसी तरह की दरार से इनकार करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आगामी दिल्ली चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी विजेता बनकर उभरेगी।

उन्होंने टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मजबूरी न होने का दावा किया और कहा कि पार्टी को बेदी की साफ सुथरी छवि का फायदा मिलेगा। बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी को दिल्ली में हर वर्ग का समर्थन हासिल है और वह जनता की नब्ज जानती है। 

अरविंद केजरीवाल से आज BJP के हैं ये पांच सवाल

1. क्‍या आम आदमी पार्टी दिल्‍ली के चुनाव के लिए जो अभ‍ियान चला वो काम आउट सोर्स हो गया है? 

2. AAP ने अभी तक EC में अपने अकाउंट का हिसाब क्‍यों नहीं दिया है? 

3. AAP से महिला नेताओं का पलायन क्‍यों?

4. संवैधानिक संस्‍थाओं का सम्‍मान AAP क्‍यों नहीं करती है? 

5. 49 दिन में केजरीवाल ने जनता को लोकायुक्‍त को लेकर क्‍यों गुमराह किया, जबकि दिल्‍ली में लोकायुक्‍त है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News