दिल्ली विधानसभा चुनाव: ‘आप’, भाजपा व कांग्रेस को बहुमत हासिल होने का भरोसा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 01:56 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख का एेलान किए जाने के बाद भाजपा, आम आदमी पार्टी आप और कांग्रेस सहित राजधानी में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने ‘‘बहुमत’’ हासिल करने का भरोसा जाहिर किया। 
 
चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा के बहुप्रतीक्षित चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। कार्यक्रम के अनुसार सात फरवरी को मतदान होगा और 10 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली भाजपा के प्रभारी प्रवीण कपूर ने कहा, ‘‘पहले दिन से ही भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर काफी आश्वस्त रही है। 14 जनवरी से हमारे उम्मीदवार नामांकन शुरू कर देंगे। हम पूरी उर्जा के साथ लोगों के बीच जाएंगे और आगामी चुनावों में उनका समर्थन मांगेंगे। ’’ 
 
दिल्ली के विकास के लिए अपने ‘‘ब्लूप्रिंट’’ पर जोर देते हुए ‘आप’ ने कहा कि पार्टी को उसके ‘‘सकारात्मक अभियान’’ का इनाम मिलेगा और उसे बहुमत हासिल होगा। ‘आप’ ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को ‘‘दिल्ली के वैलेंटाइन’’ होंगे। ‘आप’ प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि बहुमत हासिल करने के बाद केजरीवाल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक ब्लूप्रिंट सामने रखा है और सकारात्मक अभियान चला रही है। हम चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हैं और हमें बहुमत प्राप्त होने का पूरा भरोसा है।’’ पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस ने भी चुनावों की तारीख के एेलान का स्वागत किया और कहा कि वह बहुमत प्राप्त करने को लेकर ‘‘आश्वस्त’’ है। 
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मतदान की तारीख का एेलान करने के चुनाव आयोग के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। हमें भरोसा है कि दिल्लीवासी हमारे लिए मतदान करेंगे। ’’  
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News