दिल्ली विधानसभा में नारेबाजी के बाद बैठक 8 अप्रैल तक स्थगित

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा की बैठक सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की नारेबाजी के बीच आठ अप्रैल तक स्थगित कर दी गयी। ‘आप' विधायक राजेश गुप्ता ने भाजपा पर आबकारी नीति मामले में एक आरोपी से चुनावी बॉण्ड के जरिए 60 करोड़ रुपये ‘‘वसूलने'' का आरोप लगाया और भाजपा से इस पर जवाब मांगा।

इसके बाद ‘आप' विधायक सदन के आसन के समीप आए गए और भाजपा से चुनावी बॉण्ड मुद्दे पर जवाब मांगते हुए नारे लगाने लगे। इसके जवाब में भाजपा विधायकों ने ‘आप' के खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद सदन की कार्यवाही आठ अप्रैल तक स्थगित कर दी गयी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News