Pahalgam Attack के बीच Air India का बड़ा फैसला, जारी की...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एयर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए 23 अप्रैल को श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। ये उड़ानें श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित की जाएंगी।
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) April 22, 2025
In view of the prevailing situation, Air India will operate two additional flights from Srinagar to Delhi and Mumbai on Wednesday, 23rd April.
Details of the two flights are as under:
Srinagar to Delhi – 11:30 AM
Srinagar to Mumbai – 12:00 noon
Booking for…
दोनों उड़ानों का विवरण
श्रीनगर से दिल्ली – सुबह 11:30 बजे
श्रीनगर से मुंबई – दोपहर 12:00 बजे
एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इन उड़ानों के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है। श्रीनगर से आने-जाने वाली हमारी सभी अन्य उड़ानें तय समय के अनुसार चलती रहेंगी।" एयरलाइन ने कहा कि वह इन सेक्टरों पर 30 अप्रैल 2025 तक कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को कॉम्प्लीमेंट्री रीशेड्यूलेशन और रद्दीकरण पर पूरा रिफंड भी दे रही है।
इन नंबरों से ले सकते हैं जानकारी
एडवाइजरी में ये भी कहा गया है ‘श्रीनगर से आने-जाने वाली हमारी सभी अन्य फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए 011 69329333, 011 69329999 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है’। ऐसे में जो भी यात्री सफर करने वाले हैं वो जानकारी ले सकते हैं।
पहलगाम के बायसरन घाटी में हुआ हमला
दरअसल मंगलवार (22 अप्रैल)को पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।