सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, छुट्टियों पर आया था घर

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना में तैनात एक सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सैनिक घर में छुट्टी पर आया था, इसी बीच यह हादसा पेश आया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारर्वाई के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सुरेश कुमार उफर् पप्पू के रूप में हुई है।

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजरोल में निगम प्रबंधन की एक बस (HP 67 5182) जो हमीरपुर से जंगल वेरी की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही बजरोल पहुंची तो बस की टक्कर मोटरसाइकिल से हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया। व्यक्ति के सिर व टांग से खून बहाना शुरू हो गया। घायलावस्था में व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया निगम प्रबंधन की बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी के साथ गाड़ी चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है। मृतक मोटरसाइकिल सवार का शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News