दिल्ली के पास 2,900 किलोग्राम बम बनाने वाला रसायन जब्त, महिला डॉक्टर की कार से राइफल मिली
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली को बड़े आतंकी हमले से दहलाने की एक और सनसनीखेज साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्टरों के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह के पास से 2,900 किलो से अधिक विस्फोटक रसायन, आधुनिक हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसे सैकड़ों शक्तिशाली आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े कुछ डॉक्टर आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थे। शुरुआती जांच में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद, पुलिस ने आगे की छापेमारी में करीब 2,500 किलो अतिरिक्त रासायनिक सामग्री भी जब्त की। ये सारी सामग्री फरीदाबाद के धोज क्षेत्र में किराए पर लिए गए मकान में रखी गई थी, जिसे डॉक्टर मुझम्मिल शकील ने किराए पर लिया था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को आठ बड़े और चार छोटे सूटकेसों में भरा हुआ विस्फोटक रसायन, टाइमर, रिमोट कंट्रोल, वायरिंग, बैटरियां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। अधिकारियों के मुताबिक, इन सामग्रियों का इस्तेमाल सैकड़ों आईईडी तैयार करने के लिए किया जा सकता था।
जांच में सामने आया कि डॉ. मुझम्मिल के संपर्क में फरीदाबाद की एक महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन शाहिद भी थीं। उनकी कार — एक मारुति स्विफ्ट — से पुलिस ने क्रिंकॉव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह कार मुझम्मिल शकील के उपयोग में थी। डॉ. शाहीन, जो लखनऊ के लालबाग की निवासी हैं, से पूछताछ जारी है।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में डॉ. अदील अहमद राठर को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर श्रीनगर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप है। उन्हीं की पूछताछ से मिले इनपुट्स के आधार पर फरीदाबाद में यह बड़ी कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, पुलिस ने फरीदाबाद की एक मस्जिद के इमाम इश्तियाक को भी गिरफ्तार किया है, जो मुझम्मिल से नियमित संपर्क में था। जांच एजेंसियां अब इस मॉड्यूल से जुड़े एक और डॉक्टर की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
बरामदगी में एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा गोलियां, एक पिस्तौल, आठ राउंड कारतूस, दो खाली खोखे, 20 टाइमर, 24 रिमोट कंट्रोल, पांच किलो भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट और अन्य संदिग्ध उपकरण शामिल हैं।
जांच एजेंसियों को आशंका है कि आरोपी डॉक्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर धमाके की साजिश रच रहे थे। इस ऑपरेशन ने न केवल एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया बल्कि एक संभावित बड़े हमले को भी टाल दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के वित्तीय और संगठनात्मक कनेक्शन को खंगाल रही है।
