SBI का बड़ा फैसला: 1 दिसंबर 2025 से बंद हो जाएगी ये सर्विस, अकाउंट होल्डर पर पड़ेगा इतना असर

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी डिजिटल सेवाओं से जुड़ा एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने घोषणा की है कि 30 नवंबर 2025 के बाद OnlineSBI और YONO Lite पर mCash के जरिए पैसे भेजने और क्लेम करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। यानी 1 दिसंबर 2025 से ग्राहक बिना बेनिफिशरी रजिस्ट्रेशन के mCash का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

mCash बंद होने से ग्राहकों पर कितना असर?
एसबीआई के इस फैसले से उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा असर होगा, जो अब तक किसी का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर तुरंत पैसे भेज देते थे। अब ऐसे ग्राहकों को UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे दूसरे डिजिटल विकल्प अपनाने होंगे, जिन्हें बैंक ने सुरक्षित बताया है।

SBI ने क्या कहा?
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 30 नवंबर 2025 के बाद mCash भेजने और क्लेम करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। कृपया फंड ट्रांसफर के लिए UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे अन्य तरीकों का उपयोग करें।

आखिर mCash क्या था और कैसे काम करता था?
➤ mCash SBI की एक ऐसी सुविधा थी, जिसकी मदद से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग यूजर बिना बेनिफिशरी जोड़ें, सिर्फ रिसीवर का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर पैसे भेज सकते थे।
➤ पैसे भेजने पर रिसीवर को SMS/ईमेल के जरिए एक सिक्योर लिंक और 8-डिजिट पासकोड मिलता था।
➤ लिंक खोलकर पासकोड डालते ही रिसीवर पैसे को अपने किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता था।


mCash ऐप के जरिए मिलने वाली मुख्य सुविधाएं
➤ भेजी गई रकम को पासकोड डालकर क्लेम करना
➤ किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना
➤ IFSC और अकाउंट नंबर को फेवरिट के रूप में सेव करना


अब क्या करेंगे mCash यूजर्स?
अब सभी ग्राहक SBI के UPI ऐप BHIM SBI Pay या अन्य UPI ऐप्स का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
➤ UPI के जरिए पैसे भेजने का आसान तरीका
➤ BHIM SBI Pay ऐप खोलें और लॉग इन करें।
➤ Pay विकल्प पर टैप करें।
➤ VPA अकाउंट–IFSC या QR कोड में से एक ऑप्शन चुनें।
➤ डिटेल भरें और डेबिट अकाउंट सिलेक्ट करें।
➤ अपना UPI PIN डालें और पेमेंट कंफर्म करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi