2 साल तक CRPF जवान की पत्नी को प्यार के जाल में फंसाया, कार में सेक्सवर्धक गोलियां खाकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध फिर गुस्से में खेत में ले जाकर...
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:42 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हिला कर रख दिया। एक खेत में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला। शुरुआती तौर पर आशंका जताई गई कि उसके साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई है। लेकिन पुलिस की जांच ने इस घटना के पीछे एक चौंकाने वाला राज़ खोल दिया।
महिला की पहचान और संबंध का रहस्य
पुलिस ने मृतक महिला की पहचान किरण देवी के रूप में की। वह महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। शादी के बाद उसके और उसके पति, CRPF जवान विनोद सिंह, के बीच लगातार विवाद होने लगे। घरेलू समस्याओं के चलते किरण ने अपने पति और ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। इसी दौरान किरण का थाने में तैनात दारोगा अंकित यादव से संपर्क हुआ। मुलाकातों और बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर घनिष्ठ संबंध विकसित हो गए। यह रिश्ता करीब दो साल तक चला।
शादी की मांग और हत्या की योजना
समय के साथ किरण ने अंकित से शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। शुरुआत में अंकित ने उसे टालते हुए मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन अंततः उसने युवती को रास्ते से हटाने की ठानी। 12 नवंबर को अंकित ने अपने किसी परिचित से कार ली और किरण को घुमाने का बहाना बनाकर बुलाया। यात्रा के दौरान दोनों के बीच शारिरक संबंध बने, इतना ही नहीं इस दौरान अंकित ने सेक्सवर्धक गोलियां खाकर किरण संग संबंध बनाए थे, लेकिन उनके बीच किसी कारण से विवाद उत्पन्न हुआ। गुस्से में अंकित ने उसे खेत में ले जाकर हत्या कर दी।
हत्या को छुपाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने शव को नग्न अवस्था में खेत में फेंक दिया, ताकि पहचान मुश्किल हो और मामला बलात्कार के रूप में लगे। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की।
पुलिस की जांच और सबूत
पुलिस ने किरण की पहचान करने के साथ ही आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। जांच में हत्या में इस्तेमाल कार, लोहे की रॉड, और दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड बरामद किए गए। इन सबूतों ने पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया और अंकित की साज़िश उजागर हो गई।
