सशस्त्र सीमा बल ने ड्यूटी से 10 गुणा अधिक जवान सड़क हादसे में गंवाए

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 03:53 AM (IST)

नई दिल्ली: भूटान और नेपाल के साथ लगती सीमा की चौकसी करने वाले सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) ने पिछले 3 सालों में सीमा पर ड्यूटी या अभियानों से 10 गुणा अधिक जवान सड़क हादसों में गंवाए हैं। बल की अंदरूनी रिपोर्ट में यह ‘चिंताजनक बात’ सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार ऐसे सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वाले जवानों की औस्तन आयु 30-40 वर्ष की थी। 

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले 3 सालों (2015-17) में एस.एस.बी. के 38 कर्मी सड़क हादसों में मर गए जबकि सीमा पर ड्यूटी या जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधक ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या 4 थी।’’ इस आंकड़े के अनुसार पिछले 3 सालों के दौरान एस.एस.बी. हर महीने औसतन अपना एक जवान गंवाता रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News