कर्नाटक में बनेंगे Apple के नए iPhone, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः बोले CM बोम्मई

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में लगे एक नए कारखाने में बनेंगे, जिससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री बसरराज बोम्मई ने यह जानकारी दी। चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में बने एक नये कारखाने में बनाए जाएंगे।” बोम्मई ने कहा, “राज्य में एप्पल फोन का विनिर्माण जल्द होगा। इससे लगभग एक लाख रोजगार पैदा होंगे। इससे कर्नाटक में कई अवसर सृजित होंगे।”

इस बीच एप्पल इंक की साझेदार हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचा और उसने कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कंपनी चेयरमैन योंग लियू कर रहे थे। मंत्री के कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल को राज्य में एप्पल फोन की विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए जमीन का निरीक्षण करने के लिए ले जाया गया। बयान में लियू के हवाले से कहा गया कि बेंगलुरु वैश्विक कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थान है और निवेश आकर्षित करने में अग्रणी रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News