Apple Event 2023: कंपनी ने लॉन्च की 2 शानदार स्मार्टवॉच, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एप्पल ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट वंडरलस्ट में अपनी नई एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch 9 series) को पेश किया। जिसमें कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Ultra का नया वर्जन यानी Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है।
Apple Watch series 9 के स्पेसिफिकेशन
एप्पल वॉच सीरीज 9 में गेस्चर कंट्रोल के साथ कंपनी का इनहाउस S9 चिपसेट मिलता है। एप्पल का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट कस्टम प्रोसेसर है। इसके साथ पुराने मॉडल की तुलना में काफी फास्ट है। पावरफुल न्यूरल इंजन की मदद से वॉच सीरीज 8 की तुलना में डिक्टेशन को 25 प्रतिशत तक अधिक सटीक किया गया है।
नई वॉच के साथ डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। Apple Watch series 9 के साथ एपल सिरी का पहले के मुकाबले बेहतर सपोर्ट मिलेगा। Apple Watch series 9 के साथ डबल टैप फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं। एपल वॉच सीरीज 9 में ऑफलाइन सीरी का भी सपोर्ट है।
Apple Watch series 9 की कीमत
भारत के साथ 40 से अधिक देशों के ग्राहक आज से ही एप्पल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच एसई को ऑर्डर कर सकते हैं, जिनकी स्टोर्स में उपलब्धता 22 सितंबर से शुरू हो रही है। एप्पल वॉच सीरीज 9 की भारत में शुरुआती कीमत 41900 रुपए है। बता दें कि कंपनी ने एप्पल वॉच अल्ट्रा को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66 हजार रुपए से शुरू होती है।
Apple Watch Ultra
एप्पल ने पिछले साल की तरह इस बार भी एप्पल वॉच अल्ट्रा को पेश किया है। एप्पल वॉच अल्ट्रा को पहली बार वॉच सीरीज 8 के साथ लॉन्च किया गया था। एप्पल वॉच अल्ट्रा की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है यानी कड़ी धूप में भी आप स्क्रीन को आराम से देख सकेंगे। इसके साथ भी डपल टैप या गेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 36 घंटे के बैकअप का दावा है। वहीं पावर सेविंग मोड में बैटरी 72 घंटे तक चलेगी। एप्पल वॉच एसई को भी एप्पल ने लॉन्च किया है। सभी वॉच की बिक्री 22 सितंबर से होगी और आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
Apple Watch Ultra की कीमत
Apple Watch Ultra की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,212 रुपए और Apple Watch Series 9 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर यानी करीब 30,064 रुपए है।