आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा अपाचे हेलिकॉप्टर (पढ़ें 3 सितंबर की खास खबरें)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:13 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित ‘अपाचे एएच-64ई' लड़ाकू हेलीकॉप्टर को तीन सितम्बर को आईएएफ में शामिल किया जाएगा। एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
PunjabKesari
सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम की होगी पेशी
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज तक के लिये बढ़ा दी। आज सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम मामले पर फिर से सुनवाई होगी।
PunjabKesari
चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के लिये अंतरिम जमानत के आग्रह पर विचार करने के निचली अदालत को आदेश के चंद घंटों बाद ही शीर्ष अदालत ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर इसमें संशोधन कर दिया। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल के अनुरोध पर विचार किया गया है और इस मामले में अब गुरुवार की जगह आज सुनवाई होगी।
PunjabKesari
हिसार में आज से शुरू होंगी रेगुलर फ्लाइट
हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से आज से रेगुलर फ्लाइट आरंभ हो जाएगी तथा इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाया जाएगा तथा पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज महम विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News