डेंगू रोधी अभियान: केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए से मांगा सहयोग

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 09:02 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बात पर बल दिया ‘‘दिल्ली डेंगू को फिर हराएगी'। साथ ही उन्होंने शहर की आवासीय कल्याण समितियों (आरडब्ल्यूए) से इस रोग से लड़ाई में सहयोग की अपील की। केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ छह सितंबर को ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान की शुरुआत की थी। 

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष आरडब्ल्यूए ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तब मुख्यमंत्री ने तालकटोरा स्टेडियम में इन समितियों के सदस्यों को संबोधित किया था और डेंगू से निपटने के लिए इन समितियों के लिए पांच सूत्री कार्ययोजना शुरू की थी। 
PunjabKesari
केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया,‘‘डेंगू के खिलाफ महा अभियान का कल चौथा रविवार है। इस कड़ी में दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोड़ें। हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News