सुरक्षा बलों ने कश्मीर में बख्शी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में चलाया तलाशी अभियान
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 02:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क। सुरक्षा बलों ने यहां बख्शी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बख्शी स्टेडियम कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन स्थल है। अमीराकदल और महाराजा बाजार के घनी आबादी वाले व्यावसायिक क्षेत्रों की कुछ आवासीय इकाइयों में विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद की तलाश के लिए खोजी कुत्तों और ‘मेटल डिटेक्टर' की मदद ली गई।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों को तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ विरोधी जांच और तलाशी अभियान बख्शी स्टेडियम के निकट स्थित क्षेत्रों में चलाए गए जो कश्मीर में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य स्थल है।
लाल चौक स्थित ऐतिहासिक क्लॉक टावर अमीराकदल से कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां तलाशी अभियान चलाया गया। क्लॉक टावर पिछले चार वर्षों में एक पर्यटन केंद्र में बदल गया है।
