मुंबई में एक और पुल हादसा, चर्नी रोड ब्रिज का हिस्सा गिरने से 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:09 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज हादसे को अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए थे कि शनिवार देर रात मुंबई के चर्नीरोड स्टेशन के पास स्थित फुटओवर ब्रिज पर का एक हिस्सा गिरने से 2 लोग घायल हो गए। इस पुल के मुरम्मत के लिए कुछ दिन ही पहले आंदोलन किया गया था। चर्नीरोड स्टेशन के पास पुल का कुछ हिस्सा गिरने से लोगों में काफी आक्रोश है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8: 30 बजे लोग फुटओवर ब्रिज पर चढ़ रहे थे कि तभी उसका हिस्सा ढह गया। इससे उस हिस्से पर मौजूद दो लोग नीचे गिर गए। घायलों में से एक शख्स की उम्र 67 साल बताई जा रही है। अधिकारियों की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं लोगों का कहना है कि यदि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सही समय पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया होता तो ये हादसा नहीं होता। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 39 लोग घायल हुए थे। दो झूठी और गलत अफवाहों से भगदड़ मची थी। पहली अफवाह थी कि भारी बारिश के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया है और दूसरी अफवाह थी कि ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News