सोशल मीडिया पोस्ट पर विरोध: NIT-श्रीनगर में समय से 10 दिन पूर्व शीतकालीन अवकाश की घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक छात्र की पोस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अन्य संस्थानों में भी फैलने के एक दिन बाद यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), श्रीनगर को एहतियात के तहत बृहस्पतिवार को समय से 10 दिन पूर्व शीतकालीन अवकाश के तहत बंद कर दिया गया। इस्लामिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स ने आज के लिए निर्धारित सभी कक्षा कार्य और परीक्षाओं को निलंबित कर दिया। एनआईटी-श्रीनगर के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अवकाश की घोषणा की जबकि ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर' ने एक परिपत्र जारी कर इंजीनियरिंग संस्थान में आज से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
छात्रों को बोर्डिंग सुविधा खाली करने का भी निर्देश
परिपत्र में हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को तत्काल प्रभाव से बोर्डिंग सुविधा खाली करने का भी निर्देश दिया गया है। संस्थान के रजिस्ट्रार ने कहा कि शीतकालीन छुट्टियां ‘‘केवल 10 दिन पहले की गई हैं'' और छात्रों को कोई शैक्षणिक नुकसान नहीं होगा। रजिस्ट्रार अतीकुर रहमान ने बताया, ‘‘हमारे यहां हर साल शीतकालीन छुट्टियां होती हैं और इस साल भी यही स्थिति है। छुट्टियां नौ दिसंबर से निर्धारित थीं लेकिन इसे पहले ही कर दिया गया है।''
एनआईटी-श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन
छात्रों की जारी परीक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छात्र शीतकालीन अवकाश से लौटने पर शेष परीक्षाएं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को कोई शैक्षणिक नुकसान नहीं हो।'' धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने वाली, एक छात्र की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मंगलवार को एनआईटी-श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसे छुट्टी पर घर भेज दिया गया है। छात्र जम्मू-कश्मीर का निवासी नहीं है। छात्रों ने शहर के निगीन इलाके में स्थित संस्थान के दोनों गेट को बंद कर दिया और परिसर के अंदर नारे लगाए। विरोध के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हम शीघ्र ही ऑनलाइन वापस आ जाएंगे
पुलिस ने छात्र के खिलाफ समुदायों के बीच धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है। ‘‘तकनीकी सुधार'' के कारण एनआईटी श्रीनकर का वेबसाइट काम नहीं कर रहा है। एनआईटी श्रीनगर की वेबसाइट पर संदेश में लिखा है, ‘‘असुविधा के लिए खेद है लेकिन हम इस समय कुछ तकनीकी सुधार से संबंधित कार्य कर रहे हैं। अगर आपको आवश्यकता हो तो आप हमेशा हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम शीघ्र ही ऑनलाइन वापस आ जाएंगे।'' पोस्ट के खिलाफ बुधवार को यहां अमर सिंह कॉलेज और इस्लामिया कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर ने साझा किए।
आईजीपी बिरदी का बयान
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), कश्मीर वी. के. बिरदी ने मंगलवार को कहा, ‘‘पुलिस को एनआईटी परिसर में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचना मिली थी। जांच करने पर पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी। हालांकि वीडियो छात्र का नहीं था, बल्कि यूट्यूब से लिया गया था।'' बिरदी ने कहा कि पोस्ट की सामग्री ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आईजीपी ने कहा था, ‘‘पुलिस को एनआईटी रजिस्ट्रार से एक लिखित शिकायत मिली है जिसमें कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया है। हमने कानून की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की है। जांच जारी है।''