गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीएपी के की पदाधिकारियों घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 10:44 PM (IST)

जम्मूः डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पार्टी शुरू करने के करीब तीन महीने बाद शनिवार को तीन पूर्व मंत्रियों तारा चंद, पीरजादा मोहम्मद सईद और जी. एम. सरूरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। सलमान निजामी को डीएपी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। आजाद ने जुगल किशोर शर्मा और मोहम्मद अमीन भट को क्रमशः जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया। 

पार्टी ने 10 नए महासचिवों, 12 सचिवों, छह प्रवक्ताओं , मीडिया समन्वयकों-सह-अतिरिक्त प्रवक्ताओं और चार सोशल मीडिया समन्वयकों के नामों की भी घोषणा की। इस साल 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ने वाले 73 वर्षीय आजाद ने 26 सितंबर को जम्मू में दर्जनों पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं के समर्थन से डीएपी की शुरुआत की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News