साइको किलर का खौफ! पार्टी में बुलाकर 2 दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, घर से आ रही बदबू ने...
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भीलवाड़ा शहर के रमा विहार कॉलोनी में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह हाड़ा की चाकू से निर्मम हत्या का मामला एक खौफनाक मोड़ ले चुका है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी दीपक नायर को गिरफ्तार किया तो वह एक 'साइको किलर' निकला। बता दें कि पुलिस को दीपक के बंद मकान से उसके दो साथियों के जले हुए शव भी बरामद हुए। आरोपी ने इन दोनों की तीन दिन पहले हत्या कर दी थी और उनके चेहरे जलाकर प्राइवेट पार्ट काट दिए थे।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बापूनगर निवासी दीपक नायर ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह हाड़ा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। सुभाषनगर पुलिस ने खून से सना चौकीदार का शव बरामद कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: किराएदारों के लिए जरूरी जानकारी: जानिए मकान मालिक कितना बढ़ा सकते हैं Rent
वहीं पुलिस आरोपी दीपक को पांच दिन के रिमांड पर लेकर उस बाइक को बरामद करने उसके बापूनगर स्थित घर गई जिसका इस्तेमाल उसने चौकीदार की हत्या में किया था। जैसे ही पुलिस ने दीपक का मकान खोला अंदर से तेज बदबू आने लगी। अंदर का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। वहां आरोपी के दो साथी बापूनगर निवासी संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के शव पड़े थे। दोनों के चेहरे बुरी तरह से जले हुए थे और उनके प्राइवेट पार्ट कटे हुए थे। चूंकि यह क्षेत्र प्रतापनगर थाने के अंतर्गत आता था इसलिए वहां की पुलिस को भी तुरंत बुलाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शव तीन दिन पुराने होने के कारण बुरी तरह सड़ चुके थे।
यह भी पढ़ें: सास-दामाद के बाद अब दादी का पोते पर आया दिल! घर से हुए फरार, रचाई तीसरी शादी
पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे अपने दोनों साथियों पर जादू-टोना करने का शक था जिसके कारण उसका काम ठीक से नहीं चल रहा था। इसी शक में उसने शराब पिलाकर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक एक 'साइको किलर' प्रतीत होता है जिसने बड़ी बेरहमी से तीनों हत्याओं को अंजाम दिया। इस ट्रिपल मर्डर ने पूरे भीलवाड़ा शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।