अंजू ने पाकिस्तान में कबूला इस्लाम धर्म, स्कर्ट में डांस करते का Video वायरल...लोग बोले- शर्म करो
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की सीमा और भारत की अंजू इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दोनों ने ही प्यार के लिए सरहद पार की है। सीमा पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी के लिए आई तो वहीं अंजू अपने प्रेमी के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंच गई। सीमा जहां इन दिनों भारत में खूफियां एजेंसियों की राडार पर है वहीं पाकिस्तान अंजू पर खूब प्यार और पैसा लुटा रहा है, हालांकि यह तो समय ही बताएगा कि सीमा और अंजू का आगे क्या होगा।
अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़ कर पाकिस्तान गई और वहां पर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। अंजू इन दिनों पाकिस्तान में स्टार बनी हुई है। अंजू को 272 स्क्वायर फुट का प्लॉट लाखों रुपए इनाम में मिल चुके हैं।
अंजू का नया वीडिया वायरल
वहीं आए दिन अंजू के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उसका नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नीले स्कर्ट और व्हाइट टॉप में शॉल डाले हिंदी गाने पर नाचते हुए नजर आ रही है। वहीं एक अन्य वीडियो में नसरुल्लाह के साथ बुर्के में नजर आ रही है. जिसमें उसे ये कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तान क्यों गई। नसरुल्लाह अक्सर अंजू को अपर दीर की फोटोग्राफ्स भेजता था। अंजू को वह जगह काफी खूबसूरत लगती थी, इसके बाद वह पाकिस्तान जाने के सपने देखने लगी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए अंजू पाकिस्तान के खैबर जा पहुंची और नसरुल्लाह के साथ रहने लगी।
फिलहाल अंजू खैबर पख्तूनवां के अपर दीर के गांव कुलशों में रह रही है। अंजू के इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि जो अपने बच्चों और देश की नहीं हुई वह किसी और की क्या होगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनों को रूलाकर पाकिस्तान में रोमांस कर रही हो, अल्लाह एक दिन तुम्हें सबक जरूर सिखाएगा। वहीं किसी ने लिखा कि शर्म करो, तुम किस बात की खुशी मना रही हो।