शमशाद बनकर सूरज ने बनाए संबंध, कहा- पहले गोमांस खाओ, इस्लाम कबूलो, फिर सोचूँगा शादी के बारे में
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने धोखे से अपना नाम हिंदू बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती द्वारा शादी की बात उसे इस्लाम कबूलने और गौमांस खान के लिए दबाव बनाया। पीड़िता ने इस संबंध में ग्रामीण एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
सूरज बनकर दिया धोखा, पैसे भी लिए-
पीड़िता के अनुसार, शमशाद नाम के युवक ने उसे पहले "सूरज" बनकर धोखा दिया। उसने प्रेम का नाटक किया और इस दौरान युवती से पैसे भी लिए। अब जब युवती ने शादी की बात की, तो उसने अपना असली नाम बताया और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने शमशाद हुसैन, उसके भाई अलमदार हुसैन, मां मेहरुनिशा और बहन को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। आरोपी बैरिया के कोल्हुआ, पैगंबरपुर का रहने वाला है।
कोचिंग में हुई थी पहली मुलाकात -
पीड़िता जूही (बदला हुआ नाम) और शमशाद की पहली मुलाकात 2007 में एक कोचिंग संस्थान में हुई थी। उस समय दोनों दोस्त बने। जूही का कहना है कि तब उसे यह पता नहीं चला कि लड़का हिंदू है या मुसलमान। 2017 में जूही नौकरी के लिए दिल्ली जाने के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। 2023 में जूही मां के निधन के बाद वह वापस मुजफ्फरपुर लौट आई। एक दिन बाजार में उसकी मुलाकात "सूरज" से हुई और उनकी बातचीत फिर से शुरू हो गई।
होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बनाए संबंध-
जूही ने अपनी शिकायत में बताया कि एक दिन "सूरज" उसे अपने साथ पटना ले गया। वहां उसने उसे एक होटल में जूस पिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। जूही का आरोप है कि "सूरज" ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया, तो "सूरज" ने उससे शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।
शादी से पहले रखी अजीब शर्त-
जूही ने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो "सूरज" ने कहा कि उसकी मां इस शादी के लिए राजी नहीं होगी। उसने जूही को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा और निकाह करने के लिए उसे मुस्लिम बनना होगा। यह सुनकर जूही हैरान रह गई। तब उसे पता चला कि वह "सूरज" नहीं, बल्कि शमशाद है।
गोमांस खाने का दबाव-
जब जूही ने इस्लाम कबूल करने से इनकार कर दिया तो शमशाद उसे गालियां देने लगा और उस पर गोमांस खाने का दबाव बनाने लगा। एक दिन जूही उससे अपने पैसे लेने उसके घर गई, तो उसकी मां, भाई और बहन ने भी उसे गालियां दीं।
पुलिस कर रही है जांच-
इस मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।