Anand Mahindra ने शेयर किया महाकुंभ में चाय बना रहे रोबोट और NASA स्टाइल सुरक्षा का दिलचस्प पोस्ट
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना का एक ब्लॉग शेयर किया। इस ब्लॉग में परंपरा और आधुनिक तकनीकों का शानदार मेल दिखाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, आनंद महिंद्रा ने प्रोफेसर तरुण खन्ना के ब्लॉग "Hot Chai, Robotics at the Maha Kumbh Mela, World’s Largest Gathering of Humanity" के एक हिस्से को खास तरीके से साझा किया।
<
Professor Tarun Khanna of the Harvard Business School @TarunKhannaHBS is at the Maha Kumbh
— anand mahindra (@anandmahindra) January 21, 2025
His daily observations provide a fascinating view into the happenings there….
This blog edition was particularly interesting and worth sharing with you all…
“Hot Chai, Robotics at the… pic.twitter.com/QiCR57pjMi
>
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, "@TarunKhannaHBS महाकुंभ में हैं और उनके रोज़ाना के अवलोकन वहां की घटनाओं का एक दिलचस्प दृश्य प्रस्तुत करते हैं। यह ब्लॉग खासतौर पर दिलचस्प था और मैंने इसे आप सभी के साथ साझा किया।" आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए ब्लॉग से महाकुंभ की कुछ झलकियां मिलीं।
तरुण खन्ना ने ब्लॉग में लिखा, "महाकुंभ 2025 भारत में हो रहा है, यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा है, जहां कुछ हफ्तों में 250 मिलियन लोग आते हैं। यहां प्रतिदिन 50 मिलियन लोग मौजूद रहते हैं। यह एक अस्थायी मेगा सिटी है, जो हर 12 साल में बनती है और आयोजन के बाद इसे इकोलॉजिकल तरीके से हटा दिया जाता है।"
तरुण खन्ना ने महाकुंभ मेला 2025 में सुरक्षा देने के लिए तैनात पैरा कमांडो की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि इस बड़े आयोजन की सुरक्षा और निगरानी के लिए NASA की तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ब्लॉग में यह भी बताया गया कि महाकुंभ की सुरक्षा में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें नासा-शैली का कंट्रोल रूम, निगरानी और टोही ड्रोन और सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह तकनीक न केवल सुरक्षा को बेहतर बना रही है, बल्कि समस्या हल करने में भी मदद कर रही है।